उदयपुर। डीपीएआईएफ भारत व दुबई की ओर से उदयपुर की जानी मानी कथक गुरु व लायंस क्लब ऑफ़ बीइंग मानव की पूर्व अध्यक्ष व कथक आश्रम की फाउंडर डॉ. चन्द्रकला चौधरी को 24 अगस्त को दिल्ली में दादासाहेब फ़ालके आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ.चंद्रकला चौधरी को ये अवार्ड उनकी कला के क्षत्र में नेशनल व इंटरनेशनल योगदान के लिए दिया जा रहा है। इस से पहले भी चौधरी को कई इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है जो उदयपुर के लिये ये गौरव की बात है। यह अवार्ड उनको उनके 18 वर्षो से कला के क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु दिया जाएगा।
इस समारोह में फ़िल्मी जगत की कई जानी मानी हस्तियाँ भी शिरकत लेगी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्डी डॉ चंद्रकला चौधरी ने कला को समर्पित कर कई युवाओ इंटरनेशनल मंच पर पहचान दी।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024