डॉ.मुर्डिया ने बतायी आईवीएफ व फिल्मी सफर की कहानी
जीवन में जिंदादिली रखों जीना आसान हो जायेगाःडॉ. मुर्डिया
उदयपुर। आमतौर पर सेवानिवृत्त होने के बाद व्यक्ति अपना शेष जीवन इधर-उधर व्यतीत करने में लग जाता है। वह आगे की सोच नहीं रखता है इसलिये वह जहंा है उसे ही अपनी ªशेष दुनिया मान लेता है लेकिन 72 वर्षीय डॉ. अजय मुर्डिया ने अपने उपर उम्र को कभी हावी नहंी होने दिया। उनका कहना है कि जीवन में जिंदादिली रखों क्योंकि उससे जीना आसान हो जाता है।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आज डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित की जाने वाली 4 फिल्मों के पोस्टर की लॉन्चिग की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. अजय मुर्डिया अपनी आईवीएफ की 45 वर्ष की एवं फिल्मों के नये सफर के संस्मरण सुनायें। डॉ. मुर्डिया ने बताया कि 45 वर्ष पूर्व मात्र दो कमरे से आईवीएफ की यात्रा शुरू हुई। उसे बाद इस शत्रा की सफर बहुत ही कठिन दौर से गुजरा लेकिन उनके साथ इन्दिरा मुर्डिया,खुद के बुलन्द हौसलें व 4 ए यानि अवेयरनेस, अफोर्डेबल,एक्सेसिबिलिटी तथा एक्यूरेसी का गुर के साथ से उन्हेांने वह दौर भी आसानी से गुजार दिया। 1978 से मात्र एक सेनटर से श्ुारू हुआ इन्दिरा आईवीएफ ने 2014 में दूसरा सेन्टर खोला और फिर कभी पीछे नहीं मुड़ कर देखा। 2014 से लेकर 2024 तक देश के विभिन्न कोनों में 150 आईवीएफ सेन्टर खोल चुके है।
डॉ. मुर्डिया ने बताया कि देश में अब तक वे 2500 आईवीएफ के केम्प लगा चुके है। अब तक उन्होंने डेढ़ लाख आईवीएफ कर चुके है। वर्ष 2010 में उन्होंने टेस्ट टय्ूब बेबी का कार्य प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम उनके दोनों पुत्र नितिज व क्षितिज का पूर्ण सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से ईलाज कराये जाने पर निःसंतान को संतान प्राप्ति हो सकती है। अब तक वे देश के 400 चिकित्सकों को आईवीएफ की ट्रेनिंग दे चुके है। इन्दिरा आईवीएफ की सक्सेस रेट 75 प्रतिशत है।
उन्होंने अपने जीवन की दूसरी पारी के बारें में बताया कि उन्होंने खुद पर बनने वाली बायोपिक तुमकों मेरी कसम,धार्मिक फिल्म रन,बच्चों के लिये बन रही विराट तथा तू मेरी पूरी कहानी बना रहे है। क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़,सचिव एडवोकेट डॉ.भरत सरूपरिया के साथ डॉ.अजय मुर्डिया ने फिल्मों की पोस्टर लॉन्चिंग करते हुए बताया कि अगले वर्ष 26 मार्च को इन्दिरा मुर्डिया के जन्मदिन पर तुमको मेरी कसम फिल्म को पर्दे पर उतारा जायेगा। इस फिल्म की लॉन्चिग को उदयपुर में की जायेगी और उस समय इस फिल्म की स्टारकास्ट उदयपुर में मौजूद रहेगी। विराट फिल्म को अगले वर्ष 25 दिसम्बर को 3 डी फिल्म के साथ उतारने पर विचार किया जा रहा है।
डॉ. मुर्डिया ने बताया कि काम खुद मत करो दूसरों से करवाओं, सफलता मिलेगी। जीवन में आयु उस समय कोई मायनें नहीं रखती है जब मन में हर दिन कुछ नया करने की ईच्छा रखते हो। किसी के साथ धोखा मत करों,पारदर्शिता रखों। किसी भी कार्य को करने से पूर्व उसकी असफलता के बारें में न सोचें। हमेशा सकारात्मक रहें। जीवन में पत्नी की इज्जत करनी चाहिये।
अगले वर्ष इन्दिरा आईवीएफ लायेगा आईपीओ- डॉ. मुर्डिया ने बताया कि इन्दिरा आईवीएफ अगले वर्ष आईपीओ लायेगा ताकि उससे मिलने वाली राशि से इस क्षेत्र में नये इनोवेशन किये जायेंगे।
कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने डॉ. मुर्डिया से उनके जीवन की सफलता के बारें में प्रश्नोत्तर किये। इस अवसर पर बीएनआई के सदस्य भी मौजूद थे। अंत मे ंडॉ. भरत सरूपरिया ने आभार ज्ञापित किया। प्रारम्भ में पदम दुगड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की एवं प्रीति अग्रवाल ने डॉ.मुर्डिया का परिचय दिया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024