उदयपुर। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने उदयपुर के सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग से जुड़े एमएसएमई उद्यमियों से बातचीत की। उद्यमियों से बातचीत करते हुए उन्होंने एमएसएमई के लाभ के लिए बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि हाल ही में घोषित केंद्रीय बजट में एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई प्रमुख सिफारिशें की गई हैं, जिनमें सिडबी के शाखा नेटवर्क का विस्तार भी शामिल है।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन और एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी का उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पधारने पर मेवाड़ी ओढनी उपरना एवं शोल से भव्य स्वागत किया गया| अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान द्वारा उत्पादित 90% से अधिक घरेलू मार्बल और ग्रेनाइट अब विलासिता की वस्तु नहीं है। इसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना रेलवे स्टेशन पर फर्श के रूप में किया जाता है। शहरी क्षेत्र में इसका स्थान पहले ही आयातित मार्बल, टाइल्स आदि ने ले लिया है। आज राजस्थान का पूरा मार्बल उद्योग अपने अस्तित्व पर संकट का सामना कर रहा है। पिछले 10 वर्षों में मार्बल का बाजार मूल्य पहले से 30-40% कम हो गया है। जीएसटी से पहले मार्बल और ग्रेनाइट पर लगभग 5% वैट था। जीएसटी काल में यह 18% है जो मार्बल के उपयोग को हतोत्साहित कर रहा है।
निर्माण उद्योग द्वारा घरेलू मार्बल और ग्रेनाइट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय मार्बल और ग्रेनाइट पर जीएसटी की दर को कोटा पत्थर और सेंड स्टोन के बराबर (5%) किया जाए।
सरकार की OGL नीति के बाद इम्पोर्टेड माल का आयात 10 गुना से अधिक बढ़ गया है। जिससे घरेलू उत्पाद कारोबार करने वाले मार्बल उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
घरेलू मार्बल की सुरक्षा और आपकी सरकार की MAKE IN INDIA नीति को प्रोत्साहित करने के लिए ओजीएल योजना के तहत मार्बल आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध लगाएं।
सचिव नीरज शर्मा में बताया की उदयपुर मार्बल मंडी पिछले 30 सालों से स्थापित हैं परन्तु अभी तक औद्योगिक क्षेत्र विस्तार नहीं होने से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं एक समय था उदयपुर एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी थी। यहाँ अत्यधिक मात्रा में मार्बल निर्यात होता था। वर्तमान क्षेत्र URBAN एरिया के नजदीक आ चूका हैं जिससे जमीनों के भाव काफी बढ़ चुके हैं। हम पिछले 25 सालो से सरकारों से मांग कर रहे हैं परन्तु सरकार ने हमको एरिया बता कर अटका रखा हैं हम आप श्री के इस सुप्रीम मंच के माध्यम से निवेदन करना चाहते हैं की कोई नया औद्योगिक क्षेत्र (स्टोन पार्क) यहाँ सुखेर मार्बल मंडी के नजदीक दिया जाए जिससे हमारा NEW TECHNOLOGY / ENTREPRENEUR / NEW DEVELOPMENT कर सके जो वर्तमान में जगह के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जी जैन, ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा, के साथ ही उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, सह सचिव नरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन तथा सभी मार्बल व्यापारी उपस्थित रहे|