उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में देश का 78 वां स्वाधीनता दिवस हर्षाेल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल यादवेन्द्र सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि श्रीमान् ए.के. सचेती , यश प्रकाश एवं आशीष अग्रवाल का पौधा व स्मृति चिह्न देकर स्वागत- अभिनंदन किया। समारोह में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, नाटक, ऑर्केस्ट्रा, कविता पाठ, भाषण आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अंतर्सदन समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चारों सदनों के समूहों ने देश भक्ति की भावना से सराबोर गीतों की सुरीली प्रस्तुति से समाँ बाँध दिया। इस प्रतियोगिता में गंगा सदन प्रथम, रावी सदन द्वितीय तथा चिनाब सदन तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि कर्नल श्री यादवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि अपने देश के प्रति प्रेम एक सच्चे नागरिक की पहचान है। आजादी की रक्षा करना प्रत्येक देशवासी का प्रथम कर्तव्य है, क्योंकि देश प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं। प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को शिक्षित होकर एक सभ्य और सुसंस्कृत नागरिक बनकर देश सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को याद दिलाया। समारोह में श्रीमती मणी अग्रवाल व प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्र संसद की उपाध्यक्ष सुश्री अदिति कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ‘वंदे मातरम‘ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आजादी के इस पावन पर्व पर प्रो वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल के ‘हरे-भरे उदयपुर‘ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में फतहसागर की पाल पर एक विशेष कार्यक्रम ‘एक शाम देश के नाम‘ आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय की छात्र संसद के सदस्यों ने फतहसागर पर भ्रमण करने वाले नगर वासियों को एक हजार पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी के साथ विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर वहाँ से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को आनंद से भावविभोर कर दिया। विद्यालय की इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करने और छात्रों का उत्साहवर्धन करने हेतु आई .एफ. एस ऑफिसर श्री अजय चित्तौडा , हॉल्टिकल्चर कमिश्नर ऑफ उदयपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड तथा सर्कल इन्सपेक्टर हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढाई। अंत में उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।