उदयपुर। हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया ने ब्यूटी एंड हेयर उद्योग के सदस्यों द्वारा किए गये संघर्ष एवं एकता के प्रयासांे का दिन नेशनल सलोन डे को रविवार 11 अगस्त को उत्सव और एकता की भावना के साथ मनाया की अपील की है।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के अशोक पालीवाल ने बताया कि 14 जून 2020 को सेव सलोन इंडिया के व्हाट्सएप ग्रुप की स्थापना हुई। हमारा लक्ष्य था कि हम कोरोना के तकलीफ के समय में एक होकर रहे ,आपस में एक दूसरे से बात करे, एक-दूसरे का सहयोग करें ! इसी भावना के चलते सम्पूर्ण भारत से सहयोग मिला और 100 से ज्यादा एसोसिएशन एक छत के निचे आकर खड़ी हो गई ।
कोरोना काल की त्रासदी, भयानक आर्थिक संकट, कर्ज से परेशान 40 से ज्यादा हेयर ड्रेसर बार्बर आत्महत्या करने पर मजबुर हो गये।
ऐसे गम्भीर परिस्थितियों में सेव सलोन इंडिया एवं हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन के नेतृत्व में 22 जुलाई 2020 को 13 मांगों के लिए प्रधानमंत्री जी को मांग -पत्र मेल किए गये।
देश के हेयर, ब्यूटी, नेल्स , स्पा, थेरेपिस्ट ,कोस्मेटिक उद्योग के सदस्यों ने देश हित में शान्तिपूर्ण तरीके से 11 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री जी को 2 लाख से ज्यादा ई-मेल तथा ट्वीट करके समस्याओं से अवगत कराया। कोरोना महामारी को रोकने के लिए ब्यूटी एवं हेयर उद्योग एकता के साथ सक्रिय रहा।
ठॅैैब् के नेतृत्व में ऑनलाइन मिटिग के जरिए ष्ष्कोरोना मुक्त सलोनष्ष् अभियान के तहत स्वस्छता एवं स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी प्रक्षिशण देने की मुहीम को सफल बनाया ! लोकडॉउन जैसे कडे प्रतिबंध को हटाने के लिए एक साथ मिल कर प्रयास किए गये।
ग्रामीण एवं शहरी एसोसिएशन द्वारा मास्क वितरण , राशन ,दवा, बुनियादी जरुरतों को पुरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
राष्ट्रीय स्तर पर ष्ब्यूटी फूल हार्ट फण्ड ष् समुह द्वारा आर्थिक एवं व्यावसायिक मदद् देने का अभियान चलाया गया। कोरोना काल में किए गये सहयोग, संघर्ष की भावना ने हमें एकजुट किया है इसलिए 11 अगस्त 2021 को नेशनल सलोन डे मनाने का ऐतिहासिक निर्णय सेव सेलोन इंडिया एवं हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इण्डिया द्वारा लिया गया था। रविवार 11 अगस्त को इस दिन को एकता और उत्सव के रूप में मनाएं। सलोन में सजावट करे, प्रशिक्षण, पिकनिक, पार्टी, व्यवसाय के लिए विचार विमर्श, ग्राहक को सरप्राईज, प्रतियोगिता, व्यवसाय के लिए विशेष योजना बना कर इस दिन को सेलिब्रेट करें।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के अशोक पालीवाल ,उदय टक्के,मधुमिता सेखिया, सावियो जॉन परेरा,निर्मल रंधावा, इंद्रा अहलूवालिया, नीता पारेख, विपीन दबास, पिंकी सिंह, प्रकाश पारीख ने सभी से इस दिन को मनाने की अपील की है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024