दो दिवसीय कॉफ्रेन्स में देशभर के 250 से ज्यादा विशेषज्ञों ने की शिरकत
उदयपुर,10 अगस्त। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के बाल एवं शिशु रोग विभाग,आईऐपी इन्टेन्सिव केयर चैप्टर इण्डिया एवं इण्डियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेस ‘लेकसिटी पिडक्रिटकॉन 2024 का उदघाटन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,ऐक्जिूक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं डीन डॉ.एम.एम.मंगल,आईऐपी,उदयपुर ईबी मेम्बर डॉ.देवेन्द्र सरीन, कॉन्फ्रेस के चेयरमेन डॉ.सुधीर मावडिया एवं सचिव डॉ. पुनीत जैन ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
आयोजक सचिव डॉ. पुनीत जैन ने बताया कि इस लेकसिटी पिडक्रिटकॉन 2024 में विभिन्न टेक्निकल सेशनों में बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर की नवीन विधाओं पर चर्चाए की। जिसमें एम्स रायपुर के डॉ. अतुल जिंदल ने बच्चों में अस्थमा पर,एम्स, ऋषिकेश के डॉ. लोकेश तिवारी ने बच्चों में फेफड़ों की गंभीर समस्याओं पर,डॉ अरुण बंसल, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने बच्चों में मस्तिष्क की गंभीर समस्याओं के उपचार की नई विधाओं के बारे में बताते हुए अपने अनुभव शेयर करें। इस दौरान राजस्थान मेडिकल काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. मनीष शर्मा ने अंग दान पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। एलएचएमसी, दिल्ली से डॉ. शालू गुप्ता ने किडनी रोगों के बारे में अपना अनुभव साझा किया। एम्स, जोधपुर से डॉ. डेज़ी खेड़ा ने भी बच्चों में होने वाली दौरे की बीमारी पर अपने विचार रखे।
कॉन्फ्रेस के सह सचिव डॉ. सन्नी मालवीय एवं डॉ.पलक जैन ने बताया कि इस कॉन्फ्रेस में देश के विभिन्न उच्च संस्थानों के साथ साथ राजस्थान के विभिन्न शहरों के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुप पालीवाल, डॉ. अनुराधा सनाढ्य, डॉ. सुभाष बमनावत, डॉ. हरित भंडारी, डॉ. अतुल हेडा एवं डॉ. पुनीत जैन द्वारा बच्चों में आम विषाक्तता के बारे में पैनल चर्चा के लिए विशेषज्ञ के रूप शिरकत की। इस दौरान राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजो के विभिन्न बाल चिकित्सा स्नातकोत्तरों द्वारा पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ स्नातकोत्तर प्रश्नोत्तरी भी हुई
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिशुरोग विशेषज्ञों को बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर पर नवीन तकनीकों से रूबरू कराना है।
Related Stories
September 18, 2024