– सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों की यात्रा
– असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को दिया गाड ऑफ ऑर्नर
– सम्मेद शिखर का कॉरिडोर बनाकर विकास करने का प्रस्ताव रखा
उदयपुर, 23 मई। सम्मेद शिखर की यात्रा में यात्रियों का इस गर्मी में मौसम ने भी बहुत साथ दिया। यात्रा के दौरान बादलों ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया और आज सवेरे तीर्थ यात्री जैसे ही तलहटी मधुवन से रवाना हुए तो बारिश की बूंदों ने विदाई दी।
उदयपुर से शुरू हुई तीर्थायन 2024 स्पेशल ट्रेन के 1008 यात्री बुधवार को सम्मेदशिखर की यात्रा पूरी कर आज गुरुवार को मधुवन से रवाना हुए। अपने-अपने आवास स्थल से बसों के जरिए यात्री पारसनाथ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।
जब मधुवन से यात्रियों की बसें रवाना हुई तो आसमान से इंद्र देवता ने मेहरबानी बरसाई और बारिश शुरू हो गई। मधुवन से पारसनाथ स्टेशन तक रिमझिम बारिश से ऐसा अहसास हुआ जैसे बारिश ने यात्रियों को विदाई दी हो।
सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों के पारसनाथ स्टेशन पर सब यात्रियों के पहुंचने के बाद ट्रेन उज्जैन के लिए रवाना हुई।
मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि गुरुवार को यात्री दिन से रात तक ट्रेन में ही चले और ट्रेन के अंदर ही लंच और डीनर किया। यात्री शुक्रवार को उज्जैन पहुंचेंगे।
यात्रा के मुख्य संयोजक संजय भंडारी व अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि शुक्रवार को उज्जैन महाकाल पहुंचेंगे। वहां महाकाल दर्शन के साथ महाकॉल कॉरिडॉर का भ्रमण भी करेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं होगा। वहीं अगले दिन भी दर्शन करेंगे और शिप्रा नदी पर भी भ्रमण करेंगे। इसके ट्रेन उदयपुर रवाना होगी और रात को उदयपुर पहुंचेंगे।
कटारिया आसाम गए
यात्रा में शामिल हुए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मधुवन से आज सुबह रवाना हुए। सुबह करीब नौ बजे सिद्धायतन परिसर से कटारिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कटारिया को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, मुख्य संयोजक संजय भंडारी, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, समन्वयक चंदप्रकाश चोरडिय़ा, सुधीर चित्तौड़ा, भूपेंद्र गजावत, राजकुमार गन्ना आदि ने विदाई दी। इस दौरान कटारिया ने आयोजकों, ट्रेन की व्यवस्था संभालने वाली टीम और यात्रियों को शुभकामनाएं दी। कटारिया ने आगे महाकाल की यात्रा को लेकर भी अग्रिम शुभकामनाएं दी।
सम्मेद शिखर का कॉरिडोर बनाकर विकास करने का प्रस्ताव रखा
इधर सम्मेद शिखर में महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने एक प्रस्ताव रखा जिसमें कहा कि सम्मेद शिखर तीर्थ का पूर्ण विकास किया जाए। इस दौरान उदयपुर के जैन समाज ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से आग्रह किया कि सम्मेद शिखर का कॉरिडोर बनाकर विकास कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रख प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में काम किया जाए। इसके बाद सर्वसम्मति से सभी ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया।
ट्रेन में डीजे के साथ भक्ति
अजितनाथ कोच के प्रभारी जितेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में कोच के यात्री भगवान की भक्ति करते हुए सभी कोच में पहुंच यात्रियों को अपनी भक्ति में जोड़ा। इसी तरह महावीर कोच की टीम ने नवीन मेहता के नेतृत्व में ट्रेन में पारसनाथ भगवान की भक्ति के साथ सबको साथ जोड़ते गए। खास बात यह है कि पूरा ग्रुप के सदस्य अपनी वेशभुषा में हाथों में स्मॉल डीजे साउंड लेकर चल रहे थे। इसी प्रकार जैन जागृति सेंटर उदयपुर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा और मंत्री नितिन लोढ़ा के नेतृत्व में पारम्परिक वेशभुषा में गवरी का मंचन किया। कोच नंबर एक से लेकर 13 तक ये टीमें पहुंची और अपने अंदाज से सबको खुश किया और भक्ति में शामिल किया।