उदयपुर। पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत ने 11 अगस्त को सभी सिन्धी वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया की यह आयोजन जवाहर नगर स्थित सिन्धु भवन में होगा।
सम्मान समारोह का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने जीवन में समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में उनकी सेवा, संघर्ष और अनुभवों का सम्मान किया जाएगा।
पंजीकरण की प्रक्रिया से चयन हुआ
श्री राजानी ने बताया कि उदयपुर के 75 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 10 अगस्त तक शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड या आयु प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अभी तक प्राप्त करीब 150 वरिष्ठ नागरिकों के फार्म प्राप्त हुए हैं जिसमें सबसे बड़ी 90 साल की वरिष्ठ महिला सम्मान में शामिल हुई है
कार्यक्रम की रूपरेखा
कार्यक्रम के मुख्य हरीश राजानी ने बताया कि समारोह 11 अगस्त, रविवार को सुबह साढे 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत खंजना वासवदा दीदी के सत्संग और भजनों से होगी, जो सभी के लिए प्रेरणादायक होगा।
विशेष सिन्धी भोज और चिकित्सा शिविर
सम्मान समारोह के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सिन्धी भोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर और चश्मा वितरण भी किया जाएगा।
समाज के योगदान की सराहना
समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रतापरॉय चुग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मानित करना और उनके प्रति आभार व्यक्त करना है। यह हमें उनके अनुभवों से सीखने और समाज को और बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है।
आयोजन का महत्व
समाज के राजेश चुग ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों के बीच एकजुटता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देगा। ष्यह समारोह न केवल हमारे बुजुर्गों का सम्मान करता है, बल्कि समाज के युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी देता है।
समाज की सहभागिता
उदयपुर के सभी सिन्धी परिवारों को इस समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम का समापन दोपहर 2 बजे होगा। सभी वरिष्ठ बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024