उदयपुर। शक्तिनगर व्यापार मंडल द्वारा 9 अगस्त को आयोजित आयड गंगु से उबेश्वर तक की कावड़ यात्रा का शक्तिनगर स्थित लिबर्टी पेन्ट्स के बाहर फूलों की वर्षा, जल, फल व सेगारी प्रसाद द्वारा भव्य स्वागत किया गया और कावड़ यात्रियों को जल व फल वितरित किए गये ।
व्यापार मंडल के महासचिव जितेंद्र कालरा ने बताया कि यह कावड़ यात्रा पिछले 18 वर्षों से आयोजित की जा रही है और हर बार स्वागत इससे और अधिक भव्य बनाने का प्रयास रहता है। इस बार का आयोजन विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसके लिए प्रसाद स्थानों पर डस्टबिन लगाए जाएंगे।
व्यापार मंडल के सदस्य कैलाश राठौड़ ने जानकारी दी कि इस वर्ष फल व सेगारी प्रसाद वितरण और जलपान की विशेष व्यवस्था की गयी ताकि श्रद्धालु यात्रा का आनंद पूरी श्रद्धा और आराम के साथ लिया, स्वागत स्थान पर मधुर भजनों से भक्तजनों लिया।
कार्यक्रम को सुनील कालरा, अंबालाल मोची, नरेंद्र मुंडानिया, ईश्वर, निखिल साहू, यश पालीवाल, कमलेश सेन, गोवर्धन राठौर, राकेश मोची, ओम खटीक,कमल साहू, पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024