उदयपुर, 9 अगस्त। भारतीय किसान संघ की संभाग स्तरीय बैठक डेरी एवं पशुपालन कॉलेज परिसर, उदयपुर में आयोजित की गई।
बैठक में उदयपुर, सलूंबर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ व राजसमंद जिले के कार्यकर्ता व तहसीलों के प्रभारी व किसान बंधु उपिस्थत रहे। बैठक में प्रांत अध्यक्ष शंकरलाल द्वारा किसान संघ की स्थापना के बारे में अवगत कराया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान शिवराज जी भाईसाहब ने हमारा संगठन एक रजिस्टर्ड संस्था हैं हमारे संघठन की हर वर्ष हिसाब किताब की ऑडिट होती हैं। इसलिए सदस्यता अभियान की समस्त रसीद बुकें व राशि जमा करावें। प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान परमानन्द जी द्वारा अगले माह 7,8, व 9 सितम्बर को झालावाड़ में हो रहे प्रांत अधिवेशन की जानकारियां दी। प्रांत अधिवेशन में संभाग की समस्त तहसील कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी का सम्मिलित होने का आग्रह किया। व अधिवेशन में जाने हेतु अग्रिम योजना बनाई गई।
प्रांत कार्यालय प्रमुख डॉक्टर लोकेश गुप्ता द्वारा केवीके की योजना अनुसार किसानों निशुल्क सीड ड्रिल के उपकरण, पशुपालन और किसानों की दी जाने वाली चूजे वितरण सम्बन्धित किसान हित में आने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंच संचालन प्रांत महामंत्री अंबालालजी द्वारा किया गया। अखिल भारतीय बैठक में लिए गए प्रस्तावों का पठन किया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल जाट, संभाग अध्यक्ष रतनसिंह, बहन शारदा जी, ओम आमेटा भीलवाड़ा, मिट्ठूलाल रेबारी, प्रेम दायमा जिलाध्यक्ष उदयपुर, इंद्रसिंह जिलाध्यक्ष सलूंबर, एडवोकेट भारत कुमावत जिलामंत्री उदयपुर, लाभचंद जिलामंत्री चित्तौड़, भेरूलाल जिलामंत्री आदि समस्त तहसील प्रभारी उपस्थित रहे।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024