उदयपुर, 7 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा में हरियाली तीज के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एक पेड मां के नाम वृक्षा रोपण किया गया।
वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपाल सिंह राणा मण्डल अध्यक्ष भाजपा बडगांव, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका सुथार सरपंच लोयरा, नारायण लाल गमेती उप सरपंच, विष्णु प्रजापत वार्ड पंच लोयरा थे। अध्यक्षता श्रीमती अनुराधा जीनगर प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. लोयरा ने की।
उप प्राचार्य लोयरा श्रीमती आशा सरूपरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण के अन्तर्गत सभी अतिथियांे, अभिभावकगणों, विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों द्वारा लगभग 400 वृक्ष लगाये गये।
सघन वृक्षारोपण महाअभियान प्रभारी श्रीमती मेवा मीणा शारीरिक शिक्षक लोयरा द्वारा वृक्षारोपण की समस्त व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोयरा ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच जनप्रतिनिधि, अभिभावक गण, विद्यालय के अध्यापकगण एव विधालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक एवं संचालन डा. इन्द्रजीत सिंह राणा द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024