उदयपुर। उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर
तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन, महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराक हर्षदित्य
सिंह राणावत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर बैक स्ट्रोक में 01.13.92 का
समय निकाल कर रजत पदक अपने नाम किया।
मुख्य तैराकी प्रशिक्षक व जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया
कि राजस्थान तैराकी जगत में तृतीय ग्रुप में पदक का सूखा समाप्त होने से हर्ष
की लहर छा गई। तैराक की इस उपलब्धि पर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद
सनाढय व खेलगांव प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत बॉक्सिंग, जितेन्द्र सिंह भाटी
स्केटींग, आकांक्षा कानावत शूटिंग, खेमराज गमेती टेनिस, उषा आजरज बास्केटबॉल,
रिना पुरोहित योग, दिनेश मेनारीया स्क्वेश, भृगुराज सिंह आर्चरी व सभी खेलगांव
कार्मिको ने बधाई दी। डॉ पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्षदित्य की अपनी आगे की चार इवेंट्स बाकी है। उसमें भी बेहतर प्रदर्शन की पूर्ण उम्मीद है।
Related Stories
September 18, 2024