उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा उदयपुर में फ़िरोज़ा व इलियास ख़ान की ओर से ठंडे व शुद्ध पानी के लिए आरओ फिल्टर के साथ वाटर कूलर लगवाया गया है। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता धनकड़ ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 500 से अधिक है और उनके पीने के लिए सामान्य पेयजल की व्यवस्था थी । कुछ समय पूर्व फ़िरोज़ा खान व इलियास खान ने विद्यालय में आरओ व कूलर लगवाने की इच्छा जतायी और यहां आवश्यकता को देखते हुए आरओ व वाटर कूलर लगवा दिया गया है। फ़िरोज़ा और इलियास खान ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी के कारण बच्चों में बीमारियों का डर रहता है व गर्मी में ठंडे पानी की आवश्यकता का ध्यान में रखकर आरओ व वाटर कूलर लगवाया गया है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024