उदयपुर, 7 अगस्त – महर्षि चरक जयंती के शुभ अवसर पर, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर में निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, डॉ. शोभालाल औदीच्य द्वारा किया जाएगा।
शिविर का आयोजन 9 अगस्त प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा, जिसमें नि:शुल्क डायबिटीज जांच और परामर्श प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर, मधुमेह रोग से संबंधित जनजागरूकता भी फैलाई जाएगी, जिससे लोग इस रोग के लक्षण, कारण, और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक हो सकें।
डॉ. शोभालाल औदीच्य ने कहा, “महर्षि चरक जयंती पर इस विशेष आयोजन का उद्देश्य समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसका सही समय पर निदान और उपचार प्रदान करना है। आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से हम मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों का प्रभावी समाधान प्रदान कर सकते हैं।”
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सभी नागरिकों को इस शिविर का लाभ उठाने और अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए आमंत्रित करता है।