बैठक में शहर एवं ग्रामीण विधायक का विधानसभा में क्षेत्र की आवाज उठाने और विकास के कार्यों हेतु योजनाओं को स्वीकृत करने पर किया सम्मान
उदयपुर, 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की बैठक पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई ।
बैठक मैं जिला प्रभारी बंशी लाल खटीक,सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी मंचासीन उपस्थित थे।
बैठक में तिरंगा यात्रा एवं घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया की 14 अगस्त को सांय 5 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सानिध्य में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के हेतु शहर जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत को संयोजक एवं जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी को सहसंयोजक मनोनीत किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कही और प्रदेश नेतृत्व की ओर से दिए गए कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने शहर के विकास के लिए शहर विधायक ताराचंद जैन एवम ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा को धन्यवाद दिया उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा में लगातार जिले की आवाज उठाकर दोनों विधानसभाओं शहर एवं ग्रामीण में आमजन को सौगातें दी। इससे दोनों ही विधानसभा में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और जो कार्य वर्षों से लंबित थे वह मूर्त रूप लेने लगेंगे।
बैठक को जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा महापौर गोविंद सिंह टांक उप महापौर पारस सिंघवी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर महामंत्री किरण जैन, मनोज मेघवाल, गजपाल सिंह राठौड़,जिला उपाध्यक्ष तख्त सिंह शक्तावत अतुल चंडालिया देवीलाल शर्मा, विजय लक्ष्मी कुमावत, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मांडावत, जिला मंत्री दीपक बोलिया, गजेंद्र भंडारी, डा.अमृत मेनारिया,सपना कुर्डिया, सुहासिनी शर्मा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, हिम्मत सिंह देवड़ा, देवीलाल सालवी, सिद्धार्थ शर्मा, गिरीश शर्मा उपस्थित रहे।