उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,गीतांजली मेडिकल कॉलज एण्ड हॉस्पीटल एवं आईएपी उदयपुर ब्रान्च के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में सहयोगी रोटरी क्लब उदयपुर मींरा के सदस्य मौजूद थे। इस समारोह में बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने बतौर मुख्य वक्ता यह आशा व्यक्त की कि वर्ष पर्यन्त यह जागरूकता दुग्धधारी माताओं के लिये संगोष्ठियंा आयोजित होती रहेगी। दुग्धधारी माताओं को प्रचुर मात्रा में हरी सब्जियां, मिली जुली दाल,दूध का सेवन करें ताकि शिशु को सभी पौष्टिक तत्व मिलते रहें और उसकी सतत् शरीरिक वृद्धि एवं मानसिक विकास होता रहे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्षा प्रीति सोगानी एवं सचिव नीलम दुबे ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए ऐसे समारोह को शिशु स्वास्थ्य के लिये नितान्त आवश्यक बताया। रोटरी मींरा की कार्यक्रम संयोजिका संस्थापक सचिव मधु सरीन ने सफल स्तनपान को शिशु की वृद्धि के लिये जरूरी बताया।
आज के समारोह की मुख्य अतिथि गीतांजली मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने मातृ दुग्धपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. सुशील गुप्ता ने स्तनपान से शिशु को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। रोटरी अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने स्तनपान के संदेश को दूर दराज क्षेत्रों तक ले जाने का आव्हान किया। रोटरी सचिव डॉ.भरत सरूपरिया ने सफल स्तनपान को शिशु के सर्वांगिण विकास के लिये नितान्त जरूरी बताया। गीतांजली के दन्त चिकित्सा विभाग के डॉ. पद्मकान्त मनावा ने बताया कि मातृदुग्ध अमृततुल्य है एवं शिशु सर्वांगिण विकास में मदद करता है। इस अवसर पर डॉ. प्रीत व डॉ. लक्ष्मी द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसके विजेताओ को मधु सरीन,प्रीति सोगानी, नीलम दुबे ने ममता,अदिती,अंशिका, नीतू,प्रगति,प्रियंका मोहंती,सात्विक चटर्जी, नेहा एंव मुदित गर्ग को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरनूर व डॉ. पंखूड़ी सब्बरवाल ने किया। धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए रोटरी क्लब मींरा की सचिव नीलम दुबे ने आशा व्यक्त की कि भविष्य मंे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, ताकि जन साधारण में स्तनपान संबंधी जागरूकता बढ़े।
Related Stories
September 18, 2024