देश भर से 15 सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे लेंगे भाग
उदयपुर.भावी पीढ़ी में देश भक्ति के जज्बे को प्राणमय बनाने के उद्देश्य से 14 अगस्त को देश की आजादी के पूर्व दिवस पर मिताली इवेंट्स उदयपुर द्वारा नेशन ग्रूव अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी।
आयोजन प्रबंधक व निदेशक डिम्पल बाबेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम व विद्यालयों की प्रतिभा खोज के साथ सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राओ को बॉलीवुड तक पहुँचाना है। कार्यक्रम मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा।
प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों को प्रवेश निःशुल्क दिया गया। देश भर के 60 से भी अधिक सरकारी व निजी विद्यालयों का प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण हुआ। इस संदर्भ में ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा सभी विद्यालयों की सहभागिता हेतु आदेश जारी किए गए थे। सोमवार रात 7 बजे जूरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 विद्यालयों का फाइनल चयन किया गया।
ये 15 स्कूल फाइनल में लेंगे भाग
बाबेल ने बताया देश भर से और ऑनलाइन वीडियो प्रस्तुतियों के आधार पर चयनित टॉप पंद्रह विद्यालय में द विज़न अकैडमी, उदयपुर , सेंट एंथनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोवर्धन विलास, उदयपुर , सेंट फ़्रांसिस स्कूल, बांदीकुई,सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, उदयपुर, रॉयल पब्लिक स्कूल, उदयपुर,गुरुनानक पब्लिक स्कूल, उदयपुर , माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, उदयपुर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूपलपुरा, उदयपुर, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुखेर, उदयपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एकलिंगपुरा, उदयपुर, पायनियर अकैडमी , उदयपुर, होली पब्लिक स्कूल, आगरा ,आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फ़तेहपुरा, उदयपुर,विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर फाइनल में भाग लेंगे।
14 अगस्त को होने वाली फाइनल राउंड में विनर को 51000 रुपए की राशि व सेलिब्रिटी के साथ डिनर करने का अवसर मिलेगा। वहीं द्वितीय को 31000 , तृतीय को 21000 की राशि व मोमेंटो से नवाजा जाएगा। देश के सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे । कार्यक्रम में आशीर्वाद प्रदाता के रूप में राष्ट्रीय संतों का समागम होगा। वही अतिथि के तौर पर मेवाड़ पूर्व राज परिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ , शहर विधायक तारा चंद जैन,ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस. एस. सांरगदेवोत , फ़िल्म निर्माता व निदेशक राजेश जैन शिरकत करेंगे। इसी तरह बतौर सेलिब्रिटी जज अनुपमा फेम कुंवर अमरजीत सिंह , निशी सक्सेना, व सीने स्टार अनुज सेनी उपस्थित होंगे । कार्यक्रम का संचालन जयपुर के प्रसिद्ध एंकर जोश करेंगे। मंगलवार को विजेता स्कूल की घोषणा के समय अरुणोदय के निदेशक पुष्पेंद्र परमार , तथास्तु के प्रबंधक- अनिल जांगिड़, लाल सिंह बाबेल, मनोज बाबेल, सागर हिरण सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे। स्वागत सुभाष कोठारी, मंच संचालन अमित जैन व आभार जीनल माधवानी ने किया।