उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने प्लास्टिक फ्री इंडिया के मिशन के तहत प्लास्टिक छोङो जूट अपनाओ कार्यक्रम आयोजित किया।
शहर के निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक है समाज मैं बड़ती हुई कैंसर की बीमारी को रोकने तथा जीवन और कुदरत दोनों को बचाने के लिए प्लास्टिक का त्याग करना पड़ेगा
साथ ही इनर व्हील का उद्देश्य मित्रता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है इसी को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील की सभी सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधा और सभी को जूट के बैग वितरित किये कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा जी भानावत, आशा श्रीमाली,समीक्षा खंडेलवाल, शशि मेहता, ललित बापना, ममता रांका, गुणबाला सेठ , सारिका मोदी, वंदना बाबेल, विनिता जैन,लीना पटेल,इन सभी के साथ समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Related Stories
September 18, 2024
September 17, 2024