– पैकिंग वर्कशॉप में पैकिंग एक्सपर्ट सरोज चित्तौड़ा ने सिखाए आकर्षक पैकिंग के गुर
– जीतो लेडीज विंग उदयपुर एवं मीरा एलुमिनी का आयोजन
उदयपुर, 6 अगस्त। जीतो लेडीज विंग उदयपुर एवं मीरा एलुमिनी की ओर से मीरा गल्र्स हॉस्टल उदयपुर में राखी के त्यौहार के तहत तीन दिवसीय सेल्फ एंपावरमेंट वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि जीतो के स्किल डेवलपमेंट वर्टिकल के अंतर्गत यह तीन दिवसीय सेल्फ डेवलपमेंट वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। जिसमे मीरा गल्र्स हॉस्टल की 150 छात्राएं, मीरा एलुमनी मेंबर्स एवम जीतो लेडीज विंग मेंबर्स ट्रेनिंग ले रहे है ताकि महिलाएं एवं लड़कियां इस राखी को स्पेशल बना सके। अपने हाथ से तरह-तरह की सुंदर पैकिंग कर सके। साथ ही स्वयं सज धज कर यानी सेल्फ मेकअप, पेडीक्योर मैनीक्योर एवम आकर्षक हेयर स्टाइल सीखकर अपने आप को सुंदर बना सके। पर्सनालिटी डेवलपमेंट के द्वारा अपनी एक विशेष छवि एवम एक सकारात्मक के साथ इस राखी में खुशियां बटोर सके। आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत लड़कियां और महिलाएं तरह-तरह की राखी बनाना, पॉट बनाना और पूजा थाली बनाना सीखेंगी । साथ ही इनर एवम आउटर डेवलपमेंट के अंतर्गत स्वयं का आत्म चिंतन एवम बाहरी सुंदरता भी सीखेगी। मीरा एलुमिनी अध्यक्ष मंजू बारूपाल ने बताया कि सेल्फ डेवलपमेंट वर्कशॉप के प्रथम दिन पैकिंग वर्कशॉप आयोजित हुई जिसमें पैकिंग एक्सपर्ट सरोज चित्तौड़ा ने नारियल, पूजा थाली, ड्राई फ्रूट्स पैकिंग, कपड़ों की पैकिंग, शादी में को जाने वाली पैकिंग के गुर सिखाए। साथ ही घर मैं उपलब्ध सामान से ही किस तरीके से हम सुंदर पैकिंग कर सकते हैं इसकी भी अच्छासिखाएं। मीरा एलुमनी सेक्रेटरी डॉ वैशाली देवपुरा एवम जीतो लेडीज विंग चीफ सेक्रेटरी प्रीति सोगानी ने बताया की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ नवकार मंत्र जाप ईशवंदना से हुआ तत्पश्चात विजयलक्ष्मी गलूंडिया जीतो उदयपुर लेडीज विंग चेयरपर्सन ने सभी का शब्दों द्वारा स्वागत किया। धन्यवाद प्रोग्राम कॉर्डिनेटर स्नेहा बाबेल ने ज्ञापित किया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024