आगामी 16 व 17 सितम्बर को मेवाड़ से सुरत जाऐंगे एक हजार श्रावक-श्राविकाएं
उदयपुर, 6 अगस्त। सामाजिक संस्था श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉफ्रेंस का प्रबंध मण्डल अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में वस्त्र व डायमण्ड नगरी सुरत में प्रवासरत आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ पहुंचा। जहां फत्तावत ने गुरुदेव को निवेदन किया कि 2025 के अहमदाबाद के चातुर्मास में पश्चात अधिक से अधिक दिन मेवाड़ के रजकणों को स्पर्श कर आध्यात्कि धर्म गंगा प्रवाहित करें। जिसका आचार्यश्री की ओर से सकारात्मक संकेत प्राप्त हुआ। साथ ही आगामी 16 व 17 सितम्बर को मेवाड़ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से 25 बसों के माध्यम से एक हजार श्रावक-श्राविकाएं गुरु भक्ति में सुरत पहुंचने का निवेदन किया तथा सम्पूर्ण प्रबन्ध मण्डल ने भावि योजनाओं की प्रस्तुति देते हुए मंगलपाठ का श्रवण कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबन्ध मण्डल में मुख्य संरक्षक महेन्द्र कोठारी, अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया, महामंत्री बलवंत रांका, दिनेश हिंगड़, महेन्द्र बोहरा आमेट, राजेन्द्र कोठारी केलवा, अमित मेहता भीलवाड़ा, देवेन्द्र कच्छारा, रोहित चौधरी, कमलेश कच्छारा, भिखम कोठारी आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024