उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में नवआंगतुक छात्रों के सर्वागिक विकास के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये छात्रों को नये वातावरण में समायोजित करने और सहज महसूस करने में मदद करना, संस्थान के लोकाचार और संस्कृति को विकसित करना, विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय बनाना एवं विश्वस्तरीय स्तर पर तैयार करना है। इस कार्यक्रम में प्रमुख व्याख्याताओं द्वारा नवीनतम अध्ययन सम्बन्धी विषयों से छात्रों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागत से की गई।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रो. दिपिन माथुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए भावी मैनेजर्स को अपनी जिन्दगी की कहानी को बेहतर बनाने के लिए जीवन उद्देश्यों एवं चका की कीमत को पहचानने पर भी प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को आत्म विश्लेषण करके नये कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया व एम.बी.ए. जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें अपने मनचाहा रोजगार पाने में सफलता मिले। विद्यार्थियों को अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानने में ध्यान केन्द्रित कर अपने व्यक्तित्व को कैसे निखारा जा सके, एवं छात्रों को प्रबन्धन के गुर के बारे में जानकारी दी और बताया कि एमबीए अन्य पारम्परिक पाठ्यक्रमों से कैसे बेहतर है। एमबीए के शिक्षण शिक्षा शास्त्र में केस स्टडी, रोल प्ले, आर्थिक कहानी पर चर्चा आदि शामिल है. जो छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। ये इंडक्शन प्रोग्राम 7 दिनों तक चलेगा जिसमें प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर सत्र आयोजित किये गये है. जिसमें प्रमुख है. टीम बिल्डिंग, नैतृत्य कौशल, रोजगार कौशल, कैंपस से कॉपोरेट तक, प्रबन्धन प्रश्नोत्तरी, कॉर्पाेरेट इंटरेक्शन, एल्युमिनी टॉक मेटर-मेटी कार्यक्रम, प्रबनान खेल, इंडस्ट्री विजिट आदि विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये आयोजित किये जायेंगे।
सत्रों के प्रख्यात वक्ता, विभिन्न क्षेत्रों की विशेषता एवं प्रेरक प्रशिक्षक है, जो शिक्षा या कॉर्पाेरेट क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर कार्यरत है। डा पल्लवी मेहता एवं डा. जया शर्मा इंडक्शन प्रोग्राम के संचालक ने विद्यार्थियों को नये वातावरण से परिचित कराया एवं प्रबन्धन संकाय परिवार से जुड़ने के लिये स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में प्रबंधन संकाय के विभिन्न विभागों के फैकल्टी डा. पुष्पकात शाकद्वीपी डा. आशिष अद्योलिया, वा मनुज जोशी डा खुश्बु अग्रवाल का अली यावर रेहां, डा. गौरव कुमार जोशी, विवेक शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।