दो दिवसीय कॉफ्रेन्स में देशभर के 250 से ज्यादा विशेषज्ञ करेंगें शिरकत
उदयपुर,2 अगस्त। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के बाल एवं शिशु रोग विभाग,आईऐपी इन्टेन्सिव केयर चैप्टर इण्डिया एवं इण्डियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेस ‘लेकसिटी पिडक्रिटकॉन 2024 कॉन्फ्रेस‘ 9 एवं 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कॉन्फ्रेस के आयोजक सचिव डॉ. पुनीत जैन ने बताया कि कॉन्फ्रेस का उदघाटन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,ऐक्जिूक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं डीन डॉ.एम.एम.मंगल,कॉन्फ्रेस के चेयरमेन डॉ.सुधीर मावडिया एवं सचिव डॉ. पुनीत जैन करेंगे।
कॉन्फ्रेस के आयोजक चेयरपर्सन डॉ.सुधीर मावडिया ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेस में पीजीआई चंडीगढ से प्रो. डॉ. अरुण बंसल,एम्स दिल्ली से डॉ.नितिन धोचक,एम्स श्रषिकेष से डॉ.लोकेश तिवारी,एम्स रायपुर से डॉ. अतुल जिंदल,एम्स जोधपुर से डॉ.डेसी खेडा,लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज,नई दिल्ली से डॉ.शालू गुप्ता,एसएमएस,जयपुर से डॉ. मनीष शर्मा एवं पीएमसीएच के पीडियाट्रिक इंटेसिविस्ट डॉ. पुनीत जैन विभिन्न टेक्निकल सेशनों में बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर की नवीन विधाओं पर चर्चाए करेंगे।
वर्कशॉप के आयोजक सचिव डॉ. पुनीत जैन ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिशुरोग विशेषज्ञों को बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर पर नवीन तकनीकों से रूबरू कराना है। इस वर्कशॉप में पोस्ट ग्रेजुएट्स एवं फैलो सहित लगभग 250 से ज्यादा बाल एवं शिशु रोग बिशेषज्ञ भाग लेंगे।