उदयपुर 05 अगस्त / श्री श्री 1008 श्री भीमसिंह जी सगस जी बावजी के जन्मोत्सव पर आगामी 09 अगस्त को गुरूरामदास कॉलोनी कुम्हारों का भट्टा पर आयोजित 30वीं भव्य भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, डॉ. रोहित कुमावत, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, बंशीलाल, रोशन, सुरेन्द्र, डॉ. ममता कुमावत ने किया। मंदिर पुजारी रामकिशन कुमावत ने बताया कि भजन संध्यॉ में भजन सम्राट मोईनुदीन मनंचला जोधपुर, मशरूम मनंचला जोधपुर, त्रिशा सुथार उदयपुर , विक्रम नकुम उदयपुर, मोनू वैष्णव उदयपुर, दिलिप गवया, भजनों की प्रस्तुतियॉ देंगे। मंच संचालन हरीश वैष्णव द्वारा किया जायेगा। भजन संध्यॉ के मुख्य अतिथि सांवरिया सेठ मंदिर के पुजारी विशाल महाराज होंगे।