उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के बाईसवें स्थापना दिवस पर संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया ने कहा कि बालकों की सेवा पुण्य का काम है। महिला शक्ति को सम्मान का दर्जा देते हुए पड़ोस की बेटी वर्षा शर्मा एवं व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया की उपस्थिति में संस्थान में ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात वर्षा शर्मा एवम व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने संस्थान के प्रगति चार्ट का विमोचन किया। संस्थान के बोर्ड मेम्बर की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओगना से बारहवीं बोर्ड कला वर्ग में जनजाति क्षेत्र से सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली संध्या लोहार को पगड़ी व उपरणा ओढ़ा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संध्या लोहार ने बताया कि वे अभावों में भी अपने माता पिता की प्रेरणा से पढ़ लिखकर आगे बढ़ी है उसका सपना है वो बड़ी होकर शिक्षिका बन जनजाति क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ाएगी। संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया,व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, बोर्ड मेम्बर शान्ति लाल परमार व संतोष परमार एवं सुंदर लाल लोहार की उपस्थिति में केक काटकर बच्चों को खिलाया गया। स्टाफ कुशबा बाई द्वारा बच्चों को गुड़ खिला मुह मीठा करा विशेष भोजन कराया गया। संस्थापक संचालक पूर्बिया ने बताया कि उनकी संस्थान जयसमंद केवड़ा के प्रौढ़ निरक्षर लोगों को शिक्षित करने का प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करेगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बताया कि कल समापन समारोह पर उदयपुर में शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया जायेगा। संस्थान स्थापना दिवस पर शेल्टर होम के बालको ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टाफ मिठूलाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।