उदयपुर। अलख नयन मंदिर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला 15 से 19 अगस्त तक कनाडा के वेंकुवर में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड ऑप्थोमोलोजी कान्फ्रेन्स में भाग लेने 8 को कनाडा के लिये रवाना होंगे। डॉ.झाला इस कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निदेशक लक्ष्मी झाला ने बताया कि डॉ. झाला इस कॉन्फ्रेन्स में दक्षिण राजस्थान में अंधता पर किये जा रहे कार्याे,ऑपरेशनों एवं इसमें हो रहे नवीन विकास तथा अनुसंधान पर शोध पत्र पढ़ेंगे। डॉ. झाला ने बताया कि इस सम्मेलन में विश्व से करीब 8-10 हजार नेत्र चिकित्सक भाग ले कर नेत्र रोग और विशेष रूप से अंधता के सन्दर्भ में हो रहे नवाचारों एवं नवीन अनुसंधानों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में काम आने वाली मशीनों,नेत्र रेाग संबंधी जटिलताओं के उन्मूलन में हो रहे अनुसंधानों पर भी चर्चा की जायेगी।
ऑपरेशन आईसाईट के साथ करेंगे चर्चा- विश्व में अंधता उन्मूलन पर कार्य करने वाली कनाडा केलगिरी में ऑपरेशन आईसाईट स्वंय सेवी संस्था द्वारा दक्षिणी राजस्थान में अलख नयन मंदिर के साथ गांवों में खाले रखे 12 आई सेन्टरों को प्रत्येक तहसील स्तर पर खोलने एवं इस क्षेत्र में अधिक सहायता प्रदान करने पर लक्ष्मी झाला द्वारा चर्चा की जायेगी ताकि इस क्षेत्र में अंधता का पूर्णतया उन्मूलन कार्य में और अधिक तेजी लायी जा सकें।
Related Stories
September 18, 2024