उदयपुर। जयपुर के वोनकर टेबल टेनिस इंडोर स्टेडियम में 1 से 4 अगस्त तक आयोजित हुई चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस अशोक नागदा व प्रदीप सिंह स्मृति प्रतियोगिता में सभी वर्गों के मुकाबले रोमांचक रहे। जिसमें उदयपुर के वेदांत मेहता, चारवी मोदी, मॉलिक राजावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उदयपुर टीम के कोच दीपक डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 वर्षीय व बालक वर्ग मे वेदांत प्रथम ,11 वर्षीय बालिका वर्ग मैं चारवी मोदी ने प्रथम्, 13 वर्षीय बालक वर्ग में वेदांत मेहता ने प्रथम् स्थान व् चारवी मोदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्षीय बालक वर्ग मै मौलिक राजावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उदयपुर के सभी छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा।
Related Stories
September 18, 2024