उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में आज इंवेस्टेचर सैरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीर, अग्नि, वायु , पृथ्वी हाऊस के सभी बच्चों ने भाग लिया। स्कूल हेड बॉय, स्कूल हेड गर्ल, डेप्यूटी हेड बॉय, डेप्यूटी हेड गर्ल, हाऊस कैप्टन ,कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन,क्लास प्रिफेक्ट आदि चुने गए। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सुंदर , मन मोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किये गये।
चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने हेड बॉय देविक वीरवाल, हेड गर्ल तेजश्री शर्मा डेप्यूटी हेड बॉय जिव्यांश डाँगी‘, डेप्यूटी हेड गर्ल ऐश्वर्या सिसोदिया, कल्चरल कैप्टन प्रिशा गुलाटी,स्पोर्टस कैप्टन वैभवी कुमार विषवत, हाउस केप्टन और वाइस हाऊस कैप्टन को शेशेज ,बैज व क्लास प्रिफेक्ट को शोल्डर बैज पहनाकर अपने-अपने पदभार को ग्रहण करने की बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही सभी अलंकृत बच्चों को अपने-अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की जिम्मेदारी दी।
पधारे हुए अतिथि गण डॉक्टर मुकेश श्रीमाली व जयवंत क्रिस्टोफर बिश्वास ने सभी चुने हुए बच्चांे को आशीष देते हुए अभी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का व जीवन पथ पर अग्रणी रहने का संदेश दिया साथ ही बच्चों को स्कूल के कार्याे के प्रति पूर्ण अनुशासित देखकर सराहना की।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने सभी पदभार ग्रहण करने वाले बच्चो को अपने पद की गरिमा बनाये रखने के साथ ही सुव्यवस्थित रुप से अपना कार्य लगन व परिश्रम के साथ करने की जानकारी दी और सम्पूर्ण कार्यकारणी को शपथ ग्रहण करवाई एवं सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।