“सुरों की मण्डली द्वारा आयोजित ‘किशोर संगीत उत्सव- 2024’ “मानसूनी बूंदों के बीच सुर लहरियों ने दर्शकों को मोहा
उदयपुर – शोभागपुरा, 100 फीट रोड़ पर स्थित अशोका ग्रीन के ऑडिटोरियम में हर दिल अज़ीज़ पार्श्व गायक किशोर कुमार के 95 वें जन्मदिन पर सुरों की मण्डली के 95 सदस्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुरीली प्रस्तुतियां दी जा रही है.
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि संस्थान द्वारा ऐसे आयोजन किए जाकर ख़्यातनाम संगीतकारों के प्रति अपनी भावनाएं पेश करने का दौर शुरू हुआ है, जो लेकसिटी के संगीत-प्रेमियों के लिए सौगात देने का शुरुआती प्रयास है. भविष्य में भी अलग-अलग थीम्स संगीतीय आयोजन किए जाएंगे, जिससे स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिले.
मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन “कौस्तुभ” ने बताया कि ऑडिटोरियम से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ इस भव्य और धमाकेदार कार्यक्रम के पहले चरण में 29 प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने अपनी तालियों की घड़घड़ाहट के बीच सराहा.
इस ऐतिहासिक, भव्य और यादगार बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से इस इवेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन कोर कमेटी के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक बृजेश मिश्रा, नारायण सालवी, प्रिंस डायमंड, महेश शर्मा, “कौस्तुभ” एवं प्रेमलता कुमावत लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बृजेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किशोर दा गेटअप में आए सूर्य प्रकाश ने भी “प्यार दीवाना होता है” गीत गाया, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे. इनके ट्रांसफोर्मिंग गेटअप का मेकअप ख़्यात मेकअप आर्टिस्ट अशोक पालीवाल ने किया.
कार्यक्रम में श्री निखिल महेश्वरी, ख़ुशबू जैन, वीनू वैष्णव, मनमोहन भटनागर, सुरों की मडली संस्थापक मुकेश माधवानी, सुखजीत सिंह, डॉ. अनिता सिंघी, चेतना जैन, प्रिंस डायमंड, दिलीप खत्री, महावीर प्रसाद जैन, संतोष श्रीवास्तव, डॉ. सुशील साहू, गोपाल गोठवाल, नारायण सालवी, चन्द्र प्रकाश गन्धर्व, नीलम कौशल, बीएल चौहान, नरेन्द्र निमावत, महेश शर्मा, बृजेश मिश्रा, ईश्वर जैन “कौस्तुभ”, रक्षा शर्मा, विक्रम शर्मा, कुबेर गहलोत, कैलाश कैवल्या आदि गायकों ने अपनी सुरमई प्रस्तुतियां दीं. मंच संचालन महेश शर्मा और गोपाल गोठवाल ने किया.