उदयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उदयपुर, राहडा फाउंडेशन के 100 से अधिक समर्पित स्वयंसेवकों और उदयपुर सीमेंट के सहयोग से रविवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर अरावली पर्वतमाला में स्थित चौथ माता मंदिर व आसपास की पहाडियों में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
राहडा फाउंडेशन की निदेशक अर्चना सिंह चारण ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पहल में एससी गर्ल्स हॉस्टल की बच्चियों का भी विशेष योगदान रहा है, जिनकी उत्साही भागीदारी ने इस परियोजना को और भी विशेष बना दिया। इसके साथ ही, आदिशक स्नेहा और ट्रेकिंग ट्राइब ग्रुप का भी आभार जताया जिनके समर्थन और योगदान ने इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीमती चारण ने इस मौके पर कहा कि हरियाली अमावस्या पर यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल हमारी वायु गुणवत्ता में सुधार लाएगा बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी सशक्त करेगा।
इस परियोजना के माध्यम से हमने सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने का लक्ष्य प्राप्त किया है।