उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,गीतांजली मेडिकल कॉलज एण्ड हॉस्पीटल एवं आईएपी उदयपुर ब्रान्च के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन आज रेलवे स्टेशन के सामनें स्थित कच्ची बस्ती में महिलाअें के साथ चर्चा की गई। जिसमें बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि एक बोतल तोड़ो और एक जिन्दगी को जोड़ो। आज रोटरी क्लब अचीवर्स के सदस्यों ने भी भाग लिया।
कच्ची बस्ती में घर-घर जा कर चिकित्सकों की टीम ने स्तनपान को बढ़़ावा देने का संदेश दिया एवं साथ ही उन्हें स्तनपान जानकारी संबंधी पेम्फलेट्स वितरीत किये।
डॉ.सरीन ने कच्ची बस्ती की महिलाओं को बताया कि बोतल से दूध पिलाना,शिशु के लिये अत्यन्त घातक है। इससे बच्चों में दस्त एवं निमोनिया रोग अधिक हो जाते है। अत‘ बोतल से दूध किसी भी बच्चें को किसी भी हालत में न पिलावें।
अचीवर्स के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र बहल ने माताआंे से अनुरोध किया कि प्रसवकाल में वे पौष्टिक आाहर लें। अचीवर्स की संरक्षक मधु सरीन ने इस बात पर जोर दिया कि हर माता नवजात को आधे से एक घ्ंाटे भीतर अपना स्तनपान अवश्य करवायें। अचीवर्स के सचिव हिमांशु कौशल ने 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलानें पर बल दिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से अचीवर्स के प्रमिला बहल,ज्योति मेहरा,डॉ. ज्योत्सना कुमावत एवं आशा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। सोमवार को गीतांजली अस्तपाल के प्रसूती वार्ड में दुग्धधारी माताओं से प्रातः 11 बजे स्तनपान संबंधी चर्चा की जायेगी।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024