उदयपुर। शहर की महिलाएं जो कि घर पर रहकर अपना व्यवसाय करती हैं उन् महिलाओं के उत्पादों को पैराहन प्रदर्शनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मकसद लेकर शी सर्किल इंडिया निरंतर तीसरी बार यह प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है। यह प्रदर्शनी शहर के शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन के एसी बैंक्विट हॉल में 9, 10, 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात की 8 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उन सभी महिलाओं के उत्पादों को से ज्यादा पहचान दिलाना जिससे कि वह महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम और बढ़ सकें।
संस्थापिका तारिका भानु प्रताप ने बताया कि कई हस्त निर्मित उत्पाद जैसे की राखियां, रेसीन आर्ट, क्रोशिया ,कशीदा,शीशा वर्क, कशीदा, लिप्पन आर्ट, ज्वेलरी ,कपड़े ,होम डेकोर हस्त निर्मित स्किन केयर व हेयर केयर आदि जैसे उत्पाद इस प्रदर्शनी में बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। सभी शहर वासियों से शी सर्किल इंडिया कि यहां अपील रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले ताकि इन महिलाओं का उत्साहवर्धन हो सके । इसी के तहत तीनों दिन कई प्रकार के आयोजन भी प्रस्तावित है जिसमें शी एंटरप्रेन्योर अवार्ड, किड्स ड्राइंग कंपटीशन , उदयपुर के कई महिला समुहों का अभिनंदन फैशन परेड आदि भी शामिल है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024