उदयपुर । सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल, उदयपुर में शनिवार को नवनिर्वाचित छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह कीर्ति राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद उदयपुर के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय प्रबंधक फादर वर्गीस थॉमस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के संयोजक अनिल गोस्वामी ने आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का भावभीना स्वागत किया। स्वागत गीत के पश्चात प्रधानाचार्या शुभा जोस ने केन्द्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्ष मुबारका मोईवाला,सचिव आयुष्मा शर्मा, छात्र प्रतिनिधि कृष्णा ड्राबला , छात्रा प्रतिनिधि राव ख्याति सिंह ,छात्र उप प्रतिनिधि प्रखर राठी , छात्रा उप प्रतिनिधि लतिका जोशी ,स्पोर्ट्स कैप्टन क्रमशः पार्थ दक ,क्रिस्टीना जो, दिव्यांश सिंह कितावत एवं चित्राक्षी जैन तथा छात्र प्रवक्ता ज़हीर अहमद के साथ ही कक्षा प्रतिनिधियों को भी अनुशासन, समर्पण, पद की गरिमा, गोपनीयता एवं छात्र-हित सर्वाेपरि रखने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने भावी नागरिकों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को जानने-समझने का अमूल्य अवसर बताया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के लिए कर्तव्य पालन, अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं असफलताओं से भयभीत न होना महत्वपूर्ण है। समारोह अध्यक्ष फादर वर्गीस थॉमस ने नवनिर्वाचित कार्य कारिणी को बधाई दी और कहा कि आपको न केवल पद की गरिमा का सम्मान करना है अपितु इसके दायित्वों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करने का संकल्प भी लेना है, तब ही इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय पदाधिकारी उप प्रबंधक जॉन वर्गीस, सचिव बाबू जॉन एवं कोषाध्यक्ष मोन टी.वर्गीस भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अकादमिक संयोजक आशीष अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ सचिव अनिता कुरियन ने किया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024