उदयपुर। उदयपुर के गौरवशाली बिट्सियन (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी) एल्यूमिनाई के छात्र छात्राओं ने आज रामडा एंकोर में अपने संस्थान की डायमण्ड जुबली समारोह मनाया।
इंजिनियर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 1964 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अपने कॉलेज के इस हीरक जयंती समारोह का सबको बेसब्री से इंतजार था। 1965 बैच से लेकर वर्तमान 2024 बैच तक के 80 से अधिक बिट्स पूर्व छात्र अपने जीवनसाथी/माता-पिता के साथ बिट्स के 60 वर्षों की इस विशाल यात्रा का आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि जब महान विचारक अल्मा मेटर के विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं, तो यह उत्सव सिर्फ उत्सव नहीं रह जाता, यह याद रखने का दिन बन जाता है, जिसमें पुरानी बातें, एक-दूसरे से परिचय, नेटवर्किंग और ढेर सारी तस्वीरें और यादें शामिल होती हैं।’
इस कार्यक्रम के प्रायोजकों और मेजबानों और बिट्सा उदयपुर चेप्टर को बिट्सियन के सबसे विविध, ऊर्जावान और उत्साही समूह में से एक बनाने के लिए सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा है। प्रोग्राम में उपस्थित उदयपुर के सफल उद्यमियों, व्यवसाईयों, प्रोफेसर्स ने यथा शक्ति उदयपुर के युवाओं ख़ासतौर से अल्प सुविधाप्राप्त युवाओं को शिक्षा, नौकरी, व्यापार में सहयोग और मार्गदर्शन के अपने संकल्प को दोहराया है। इन में से काफ़ी लोग उदयपुर से ही है और वे अपने अनुभव और सफल कैरियर से समाज को भी आगे लाना चाहते है। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी का हिस्सा बिट्स पिलानी वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम्स से सॉफ्टवेयर सिस्टम में एमएस की पढ़ाई के बाद बिट्सा इंटरनेशनल के इस परिवार का हिस्सा बनने से न केवल व्यक्तिगत और पेशेवर पहलुओं पर एक छाप छोड़ी है, बल्कि बुद्धिजीवियों के बड़े समुदाय का हिस्सा बनने का मौका भी मिला है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024