मुल्तान मैच में सचिन के 195 पर खेलते रहने के दौरान राहुल द्रविड के पारी घोषित करनेे पर सचिन हुए थे काफी गुस्सा
उदयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेनेजर अमृत माथुर द्वारा लिखित पुस्तक पिचसाईड में क्रिकेट के अनसुने किस्से एवं अनकही कहानी पर आज स्वयं अमृत माथुर ने उदयपुर टेल्स द्वारा होटल लेकएण्ड मे आयोजित स्टोरीज रीलिव्ड में अपने अनुभव साझा किये।
अमृत माथुर ने बताया कि क्रिकेट में पहले के मेनेजर बननें एवं अभी के मेनेजर बनने में काफी अन्तर आ गया है। पूर्व की तुलना में वर्तमान में परिप्रेक्ष्य में मेनेजर के समक्ष अनेक चुनौतियां सामनें आती है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहस में मुल्तान क्रिकेट मैच शायद कोई भूल नहंी पायेगा। उस मैच में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर 195 रन पर अपनी पारी खेल रहे थे और उसी समय कप्तान राहुल द्रविड ने पारी की घेाषण कर दी। उस समय सचिन के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहंी था। जब वे डेªसिंग रूम में आये तो उनका चेहरा तमतमाया हुआ था। पारी घोषित करने का निर्णय कप्तान का नहीं वरन् पूरी टीम का होता है। उसके बाद भारतीय टीम मैदान पर उतरी लेकिन सचिन गुस्सा होने के कारण मैदान पर फिल्डिंग के लिये नहंी उतरें। मैने उन्हें समझाया और तब जा कर वे मानंे।
माथुर ने बताया कि ऐसा ही एक किस्सा वर्ष 2002 में लाडर््स के मैदान में सौरव गांगुली कप्तानी में फाईनल मैच भारत ने जीता तो सौरव द्वारा शर्ट उतार कर लहराने का किस्सा सभी को मालूम है। भारत ने हारा हुआ मैच जीता तो सौरव के लिये वह क्षण अदभुद था और उसी का परिणाम था कि सौरव ने अपना शर्ट उतार का हवा मंे लहराया। भातरीय टीम जीत का लक्ष्य ले कर उतरी और उतार-चढ़ाव के चलते आखिरकार भारत ने वह फाईनल जीता।
राजस्थान के क्रिकेट में उदयपुर क्रिकेट के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। यहां के महाराणाओं ने समय-समय पर क्रिकेट को बढ़़ावा दिया। भारत में क्रिकेटर के रूप में सलीम दुर्रानी जैसे खिलाड़ी बहुत कम हुए है। रणजी क्रिकेट में दर्शक सिर्फ सलीम दुर्रानी को ही देखने आते थे। जब वे आउट हो जाते तो दर्शक मैदान छोड़कर चले जाते।
उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर को मैदान की घास और वहंा की मिट्टी की बारीकी का बहुत ज्ञान था। वे वहंा की मिट्टी को देखकर शॉट खेलकर रन बटोरते थे। युवाराज सिंह देश का मैच विनर खिलाड़़ी रहा। टाईगर पटौदी एवं युवराजसिंह में काफी समानतायें रही।
क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान की क्रिकेट मैदान पर बनी ईमेज को सुधारने के लिये आईसीसी से पाकिस्तान में न्यूट्रल अम्पायर भेजने का आग्रह कर एक सकारात्मक कदम उठाया था। मैदान में क्रिकेट मैदान पर कहासुनी होने के बावजूद मैदान के बाहर खिलाड़ियों में मित्रता बनी रहती थी। विराट कप्तानी में एग्रेसिव थे तो सौरव ने भारत को मैच जीतना सिखाया। सौरव खिलाड़ियों का टेलेन्ट देखकर उन्हें गोल देते थे। उनको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष माधवराव सिंधिया ने मुझे एक चंास दिया और मुझे क्रिकेट का गोल्डन वीज़ा मिला। उदयपुर टेल्स की नई पहल स्टोरीज रिलिव्ड का मंच संचालन रजत मेंघनानी ने किया।
उदयपुर टेल्स के संस्थापक सलिल भण्डारी ने बताया कि यह पहला मौका है कि उदयपुर टेल्स स्टोरी फेस्टिवल के अतिरिक्त कुछ हस्तियों से अपनी अनकहीं कहानी कहने के लिये मंच प्रदान किया है। इस अवसर पर शहर के क्रिकेट खिलाड़ी, पूर्व टेस्ट अम्पयार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अंत में उदयपुर टेल्स की सह संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने अमृत माथुर को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया एवं आभार ज्ञापित किया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024