उदयपुर। 01 अगस्त। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती,पेयजल कटौती तथा बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्ज बढ़ाकर आमजनता पर महंगाई का बोझ ओर बढ़ाने के विरोध में दिनांक 02-08-2024, शुक्रवार को 11.00 बजे जिलाधीश कार्यालय के सामने उदयपुर देहात एवम शहर जिला कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवम उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर जी भी आएंगी।
प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/सांसद प्रत्याशी/पूर्व सांसद / विधायक/विधायक प्रत्याशी/पूर्व विधायक/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व जिला प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण /मण्डल अध्यक्ष व मण्डल की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण /प्रधान/नगर अध्यक्ष/नगर पालिका अध्यक्ष/पार्षद/जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य/अग्रिम संगठन सेवादल /महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारीगण व प्रकोष्ठों, विभागों के अध्यक्षगण व कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण /पार्षदगण /पंच सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन सम्मिलित होंगे।
Related Stories
October 8, 2024