उदयपुर। इनर व्हील क्लब दिवास की अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के तहत आज बरोडिया पंचायत समिति की आंगनवाड़ी की 30 महिलाओं के साथ स्तनपान सप्ताह के पोस्टर का विमोचन किया गया।
आंगनबाड़ी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ एवम गर्भवती महिलाएं भी उपस्थिति रही। फाउंडर प्रेसिडेंट भानावत ने सभी को ब्रेस्ट फीडिंग का महत्व समझाया उन्होंने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए अमृत तुल्य है शिशु के श्रेष्ठ पोषण , मानसिक विकास एवम रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है।
सचिव आशा श्रीमाली ने बताया कि स्तनपान शिशुओं को अल्पकालिक और दीर्घकालिक बीमारियों और रोगों से बचाने में मदद करता है मां और शिशु दोनों को असंक्रामक रोगों के खतरे से बचाता है। आंगनबाड़ी की महिलाओं को घी, गुड़, चना, नारियल गोला आदि खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।
नन्हें नन्हंे बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए कार्यक्रम में क्लब की समीक्षा खंडेलवाल, ममता रांका, शशि मेहता, ललिता बाफना, पायल जैन, सारिका मोदी ,जय श्री जैन आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 11, 2024