उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस संकाय ने प्रथम वर्ष के नए छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम (प्रारम्भ) का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. दिलेंद्र हिरन ने छात्रों का स्वागत करते हुए उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सीनियर्स ने अपने जूनियर्स के स्वागत के लिए विशेष प्रस्तुतियां दी।
पी.जी. अध्ययन के डीन, प्रो. हेमंत कोठारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके नए सफर की शुरुआत के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ऋतु खन्ना ने किया, और डॉ. अक्षत सिंह झाला ने इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राजू स्वामी ने छात्रों को इंजीनियरिंग कोर्स की महत्ता के बारे में बताया, जिससे छात्रों को अपने भविष्य के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। डॉ. दिव्या शेखावत ने आने वाले युग को कंप्यूटर का युग बताया और ए.आई. की महत्ता बताई।