स्तनपान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
उदयपुर 31 जुलाई। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.राजरानी शर्मा ने बताया कि इस बार विश्व स्तनपान दिवस की थीम ‘ अंतराल को कम करना – सभी के लिए स्तनपान सहायता ‘ है। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य माताओ को स्तनपान के महत्व के साथ ही उनके शिशुओं कों स्तनपान से होने बाले लाभों के बारे में बताना है।
इस अवसर पर पुस्तक का विमोचन का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,ऐक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,प्रिसिंपल एवं डीन डॉ.एम.एम.मंगल एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.राजरानी शर्मा ने किया।
डॉ.राजरानी शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगें जिसके अर्न्तगत पीजी के विधार्थीयों के लिए निबन्ध, एमबीबीएस के छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता,फिजियोथेरेपी के विधार्थीयो के लिए स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता एवं नर्सिंगकर्मियों के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही हॉस्पिटल पेराफेरी के गॉवों में जाकर एमबीबीएस के विधार्थीयों द्वारा महिलाओं को स्तनपान के बारें में जागरूक किया जाएगा।