उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस स्टडीस के तत्वावधान में तीन दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नव आगंतुक विद्यार्थियों का कॉलेज के वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा तिलक और लच्छा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. रचना पालीवाल ने वाणिज्य संकाय में अध्यापन करवा रहे प्रोफेसरों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हर बीस विद्यार्थियों पर एक प्रोफेसर की नियुक्ति मैंटर के रूप में की गई है जो की उनकी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।
प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने कॉलेज एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के नियमों एवं विविध सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को केस स्टडी के माध्यम से प्रैक्टिकल तरीके से पढ़ाई की जानकारी दी। साथ ही नर्ह शिक्षा नीति के अनुसार एग्जाम पद्धति, सेशनल परीक्षाओं एवं असाइनमेंट स्कीम के बारे में समझाया। मेहता ने कॉलेज द्वारा संचालित किये जा रहे विविध हॉबी क्लब तथा स्टडी सर्किल से भी जुड़ने का आह्वान विद्यार्थियों से किया। विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की समय सारणी भी बताई गई जिसमें की परीक्षाओं का समय, खेल गतिविधियों व प्रतिस्पर्धाओं का समय तथा अक्टूबर माह में होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस के बारे में बताया गया।
द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां भी दी। खेल-खेल में प्रबंधन के सिद्धांतों की जानकारी देने के उद्देश्य से सोफ्ट स्किल ट्रेनर नीलिमा बजाज के निर्देशन में मैनेजमेंट गेम्स भी विद्यार्थियों को खिलवाएं गए। व्यक्तिगत तथा सामूहिक दोनों ही श्रेणी के खेलों में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इनके द्वारा उनमें समन्वय क्षमता बढ़ाने, टीम भावना बढ़ाने और सहयोग के साथ उत्पादकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए के ही छात्र इदरिस मुखिया और रिषिका माहेश्वरी ने किया।