उदयपुर। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के संभाग-8 के सभी 14 क्लबों द्वारा लायंस क्लब लेकसिटी,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वाधान में सीटीएई मैदान परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। जिसमे 200 फलदार और छायादार 4 से 6 फ़ीट उंचे के पौधे लगाए गए।
संभाग के अध्यक्ष लायन के वी रमेश ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ अशोक मेहरिया थे और संचालन मनोज महला ने किया। कार्यक्रम संयोजक लायन के जी मुंदड़ा व सह संयोजक लायन दीपांकर चक्रवर्ती ने किया।
इस मौके पर लायंस डिट्रिक्ट के प्रांतीय पर्यवरण समिति के अध्यक्ष लायन औ पी माहेश्वरी तथा उपाध्यक्ष लायन विष्णु सुहलका व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश अग्रवाल व लायन जी के सोमानी ,लायन राजेंद्र चित्तोड़ा , लायन दीपक वाही , लायन स्वाति कानुकूलन , लायन अरुणा मुंद्रा ,लायन किरण आंचलिया , लायन अर्चना चित्तोड़ा , लायन मनीष शर्मा ,लायन माधुरी शर्मा ,लायन नरेंद्र शर्मा , लायन के एल पुनमिया ,प्रवीण आंचलिया , लायन दीपेंद्र चौहान , लायन सिम्मी चौहान , लियो अध्यक्ष नेहाल कोठरी , सचिव निलय आंचलिया , लियो सान्वी , यतिका, लायन यतिंदर बाबेल, लायन मीना बाबेल,एमपीयूटी से स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव सोमशेखर व्यास , डॉ रणवीर शेखावत , डॉ मंजीत , यशवंत , केवल , चन्दन सिंह , लायंस क्लब उदयपुर लकसिटी की अध्यक्ष् लायन अनुभा शर्मा मौजूद थे।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024
October 7, 2024