उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह घनश्याम सिंह कृष्णावत सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद के विख्यात अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट तथा न्यूरो सर्जन डॉक्टर्स के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि उदयपुर से ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भाग लिया। इसके साथ ही रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पंड्या, सुखेर थानाधिकारी हिमांशु राजावत, मनु राव, कविराज अजात शत्रु का भी मार्बल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. लाल डागा तथा वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. सोमेश देसाई ने वर्तमान भागदोड़ भरी जिंदगी व कोरोना महामारी के बाद अचानक आने वाले कार्डिक अरेस्ट तथा न्यूरो बीमारी से सम्बंधित सावधानी के विषय में सुझाव व मार्गदर्शन देते हुए बताया कि हम इन बीमारियों से खुद को केसे बचा सकते हैं।
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मेडिकल एमओयू किया जिसमे मार्बल व्यापारियों को उचित दर पर प्राथमिकता से ईलाज मिल सकें, साथ ही समारोह में हास्य कवि अजात शत्रु ने पेरोडिया और गीत सुनाकर हास्यप्रद माहोल बना दिया।
सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि मार्बल एसोसिएशन ने अपने मार्बल व्यापारियों के हितार्थ विभिन्न हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक्स सेन्टर बनाए गए मेडिकल हेल्थ कार्ड तथा अपोलो हॉस्पिटल द्वारा बनवाए गए मेडिकल कार्ड का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अंत में विरमदेव सिंह कृष्णावत ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं मार्बल व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह में विभिन्न विभागों युआईटी, आरएसईबी एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित एसोसिएशन से उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर, सह सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी मार्बल व्यापारी उपस्थित रहे।
Related Stories
September 11, 2024