अबूधाभी में आयोजित ईएमएफ ग्लोबल अवार्ड समारोह में जीता स्वर्ण
उदयपुर। उदयपुर के संगीत क्रियेटर ईश्वर ने अबूधाभी में आयोजित तीन दिवसीय ईएमएफ ग्लोबल अवार्ड समारोह में स्वर्णपदक जीत कर वैश्विक स्तर पर शहर का परचम लहराया।
उन्हेांने बताया कि उक्त स्वर्ण पदक विगत वर्ष 28 नवम्बर को लाभगढ़़ में आयोजित कृतिका और प्रणय की वरमाला कार्यक्रम के लिये प्रदान किया गया। जिसमें ईश्वर ने अपने संगीत क्रियेटर का नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया था। उक्त समारोह में भाग लेने के लिये ईश्वर ने वरमाला कार्यक्रम को नामाकंन के लिये दाखिल किया था। जिस पर उन्हें स्वर्णपदक प्रदान किया गया। इस स्वर्णपदक ने वैश्विक स्तर पर यह दिया कि उदयपुर में भी अपनी प्रतिभा दिखानें वालों की कोई कमी नहीं है।
Related Stories
June 20, 2024