उदयपुर। अप्सरा टेंट हाउस को बेस्ट वेडिंग ऑफ ईयर में गोल्ड एवं बेस्ट डेकोर में सिल्वर मेडल का अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए अप्सरा टेंट हाउस के प्रबंधक सुधीर चावत ने बताया कि आबू धाबी में इएमएफ ग्लोबल द्वारा आयोजित समारोह में अप्सरा टेंट को दो अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें बेस्ट वेडिंग ईयर में गोल्ड एवं बेस्ट डेकोर में सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सिने कलाकार सोनू सूद एवं आबूधाबी के ट्यूरिज्म हेड एवं शेख ने अप्सरा टेंट हाउस के डायरेक्टर सिद्धार्थ चावत को प्रदान किया।
इस समारोह में भारत के कुल 18 राज्यों 600 इवेंट मैनेजमेंट कम्पनियां और प्रोडक्शन हाउस आए थे। उल्लेखनीय है कि उक्त अवार्ड उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है।