नवोदित कलाकारों ने सजाई सावन संगीत की शाम
राग भटियार से हुआ जलतरंग वादन का शुभारंभ
उदयपुर 27 जुलाई। भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सावन माह का स्वागत संगीत प्रतियोगिता एवं जलतरंग वादन से किया गया।
इसमें शहर के जाने-माने संतूर वादक और जल तरंग वादक नंदलाल गंधर्व ने राग भटियार से अपने वादन की शुरुआत की रचना तीन ताल में निबद्ध थी। तबले पर संगत विवेक अग्रवाल ने की। इस अवसर पर आयोजित मासिक संगीत प्रतियोगिता में संस्थान की मनस्वी सोनी ने उत्कृष्ट की- बोर्ड वादन के साथ पुरस्कार प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगीत के 16 छात्र – छात्राओं ने नवोदित कलाकार के रूप में संगीत की प्रस्तुति देकर सावन का स्वागत किया। मातुल कृपा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में प्रोफेसर महेंद्र सिंह ढाका, देव कुमावत ,सुश्री अवनी तिवारी, प्रवीण बागड़ी, विनोद शारदा,लवेश वैष्णव, हरमेश जैन,अंबालाल साहू, जागृत जैन ,प्रभात गरासिया,जागृत जैन,वीनू वैष्णव अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के नारायण सालवी, चंद्र प्रकाश गंधर्व ने संगीत गायन वादन की आकर्षक प्रस्तुति से समां बांध दिया। पूर्व विजेता एवं विशेष प्रस्तुति देने वाले सुश्री आराध्या वैष्णव व सौम्य जैन थे।।
संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि इस उत्सव में विद्यार्थी शास्त्रीय गायन,सितार, तबला,गिटार, ढोलक हारमोनियम, वायलिन ,बांसुरी की प्रस्तुति देकर सावन माह का स्वागत किया । समारोह के अंत में जल तरंग वादक मुख्य कलाकार नंदलाल गंधर्व को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।