उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा व डायनामिक योगा के संयुक्त तत्वावधान में आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट के रिवाह में वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर योगाचार्य गुनीत मोंगा व जसमीत कौर ने सदस्याओं को एक घंटे तक मेडिटेशन कराया, जिसमें प्रतिभागियों को खुश,प्रसन्न एवं तनावमुक्त रहनें हेतु ध्यान कराया। ध्यान क्या है,अलग-अलग तरह के ध्यान बतायें और डांस मेडिटेशन व हनुमान चालीस के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
मंूदड़ा ने बताया कि इस तरह के सेशन की वजह से खुद के लिये समय निकाल कर रोजमर्रा की जिदंगी से शांति व खुशी का अनुभव किया। इस अवसर पर संगीता मूंदड़ा,सचिव कविता श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष कविता बल्दवा सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।