– विधायक जैन ने सविना ओवरब्रिज के पास स्थित जमीन के आवंटन पर कहा
– ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त ने यूआईटी की करोड़ों की 4115 फीट जमीन को मात्र 1.35 लाख रूपए में भूमाफिया को दे दी, जबकि यहां से रेल्वे अण्डर ब्रिज और 150 फीट सडक़ प्रस्तावित है और हाल में रेल्वे ने यहां पर दोहरी लाईन बिछाने की स्वीकृति दी है।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में कहा कि नगर नगम ने पानेरियों की मादड़ी क्षेत्र में सविना ओवरब्रिज के पास में स्थित यूआईटी की जमीन को भूमाफियाओं को आवंटित कर दी। विधायक जैन ने कहा कि रेल्वे पटरी से 30 फीट अंदर की जमीन का आवंटन तीन अलग-अलग पट्टों में किया गया, जबकि रिपोर्ट में रेल्वे पटरी से 38 फीट होने पर आवंटित नहीं करने का लिखा था, फिर भी आवंटित कर दी, जबकि यहां पर रेल्वे अण्डर ब्रिज और 150 फीट सडक़ प्रस्तावित है। यूआईटी इस जमीन के लिए 2012 से उच्च न्यायालय में लड़ रही है और 2024 में उच्चतम न्यायालय ने उसे अतिक्रमी माना है। नगर निगम के आयुक्त ने भूमि दलालों को फायद पहुँचाने के लिए करोड़ों रूपए मूल्य की 4115 फीट मात्र 1 लाख 35 हजार 934 रूपए में आवंटित कर दी, वह भी व्यावसायिक प्रयोजनार्थ। इस जमीन पर रेल्वे ने दोहरी लाईन बिछाने की स्वीकृति दी है। जब रिपोर्ट सामने आई तो जिसे जांच के लिए कलेक्टर को भेजी तो उन्होंने भी रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी। शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि इस संबंध में सारे दस्तावेज उनके पास है और वे इन दस्तावेजों को संबंधित मंत्री को उपलब्ध करवाएंगे। इस पर कार्यवाही की जाए। विधायक जैन ने नगरीय विकास मंत्री से आग्रह किया कि वे इस पर कठोर कार्यवाही करें।
Related Stories
September 14, 2024