उदयपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ता व्यापारी वर्ग समूह बिजनेस सर्कल इण्डिया के संस्थापक मुकेश माधवानी की अनुशंसा से वर्ष 2024 के अध्यक्ष पद के लिए हिम्मत सिंह नाथावत को जयपुर शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जिनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर तक रहेगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष हिम्मत सिंह नाथावत ने बताया कि जयपुर में जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। साथ ही बिजनेस सर्कल इंडिया के माध्यम से सम्पूर्ण भारत से व्यापारियों को जोड़ने का मिशन है। इसके तहत भारत के हर शहर में बीसीआई की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह नियमित मासिक बैठक के माध्यम से बीसीआई की कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ व्यापार और प्रोफेशनल क्षेत्र से जुड़े शहरवासी शिरकत करेंगे, साथ ही संगठन का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह 10 अगस्त को प्रस्तावित है । इस अवसर पर उदयपुर बीसीआई के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने भी नाथावत को बधाई प्रेषित की ।