उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबामाता में छात्राओं के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में जाने-माने करियर काउंसलर, विदेश शिक्षा एक्सपर्ट और जे.एस. ग्लोबल उदयपुर के सीईओ जितेंद्र सिंह ने बालिकाओं को आज के दौर में उपलब्ध असंख्य करियर विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को अपना हुनर और स्केल निखारने, समझ के साथ करियर का चुनाव करने और आत्मविश्वास से आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। उन्होंने आज के सरकारी स्कूल भी सर्व सुविधा संपन्न है और साथ ही यहां बेहतरीन शिक्षक उपलब्ध हैं अतः सरकारी स्कूल के बच्चे भी मनचाहे कैरियर बना सकते हैं। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वे अपनी पृष्ठभूमि की परवाह ना करते हुए बड़ी व प्रोग्रेसिव सोच रखकर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब अचीवर की मेंटोर मधु सरीन,अध्यक्ष डॉ जितेंद्र बहल, सेक्रेटरी हिमांशु कौशल, अल्केश पवार तथा डॉ ज्योत्स्ना कुमावत आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 11, 2024