एलिवेटेड रोड को लेकर विभिन्न चिंताओं,आशंकाओं ,आरोप प्रत्यारोप के बीच इस पर मंथन करने के लिए भाजपा की जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न
बैठक में सभी ने एलिवेटेड रोड़ के निर्माण के लिए सहमत होते हुए आमजन पर्यटक और व्यापारियों के हित में एलिवेटेड रोड के निर्माण की चिंता की
उदयपुर 25 जुलाई। एलिवेटेड रोड को लेकर जिस प्रकार से मीडिया एवं शहर में इसके निर्माण को लेकर शक,संक्षय, चिंताएं और आशंकाएं व्यक्त की जा रही है और कई प्रकार की बातें जिनका कोई आधार नहीं आम जनता तक बिना तर्क के पहुंचाई जा रही है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली की अध्यक्षता में पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई जिसमें इस विषय को लेकर सभी पदाधिकारी से व्यक्तिशरू से उनके विचार लिए गए। चर्चा में सामने आया कि इस कार्य में जो भी कमी खामी महसूस की जा रही है और तकनीकी दृष्टि से सड़क ठीक ढंग से बने और शहर वासियों के लिए उपयोगी साबित हो ट्रैफिक डायवर्टेशन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा करते हुए की शहर के भीतरी इलाकों से आने वाले ट्रैफिक को किस प्रकार से जाम से बचाते हुए डायवर्ट किया जाएगा इस पर विचार करते हुए एलिवेटेड रोड को शहर के लिए लाभदायक बताया और इसके निर्माण की स्वीकृति सभी पदाधिकारी ने दी। चर्चा में यह भी बात की गई की महापौर गोविंद सिंह टांक तकनीकी दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है जो इस बारे में सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन कर सकते हैं और भी अन्य विशेषज्ञों को साथ बिठाकर इसके निर्माण में आ रही खामियों की चर्चा कर उन्हें किस प्रकार से दूर कर एक अच्छी एलिवेटेड रोड जो पिछले 20 वर्षों से निर्माण के लिए तय की जा रही थी उसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। इस रोड को लेकर जिस प्रकार जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है उस चर्चा में इस भ्रम की जानकारी भी हो जाए। बैठक में पदाधिकारी ने व्यापारियों एवं आमजन को विश्वास में लेकर उनके साथ बैठकर पूर्ण समझाइए इसके साथ तकनीकी खामियों को दूर करने की व्यवस्था करते हुए इस एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए सभी की सहमति तैयार की जानी चाहिए। पदाधिकारीयो ने यह भी कहा कि इसका विरोध अगर हो रहा है तो वह गलत है क्योंकि इस कार्य की संपूर्ण जानकारी नगर निगम में रहते हुए उनको हो रही है वह महापौर जी के साथ बैठकर कोई खामी है तो उसका सुधार अपने बलबूते पर कर सकते हैं। आप स्वयं सिस्टम के एक पार्ट है, फिर सकारात्मक रूप से ही बात करके यह काम पूर्ण करना चाहिए। प्रेशर पॉलिटिक्स से कुछ भी संभव नहीं है पार्टी का जब स्टैंड बन चुका है की एलिवेटेड रोड बनेगी और सालों साल चुनाव में एलिवेटेड रोड की बात जनता से करते हैं तो जब सब प्रकार की बाधाएं दूर हो चुकी है न्यायालय ने भी स्वीकृति दे दी है विधानसभा में भी इस बात को मंजूर कर लिया गया है बोर्ड की बैठक में भी नगर निगम ने इसकी सहमति दे दी है तब जब यह निर्माण के कगार पर है तब इसमें रोड़ा अटकाना कतई व्यावहारिक नहीं है। व्यापारियों के साथ समझाइश करें उनके सुझावों को महापौर जी के साथ सांझा करें और इसके मार्ग को प्रशस्त होने में हो रही रुकावट को दूर करें
पूर्व विधायक वंदना मीणा ने तो यहां तक कहा कि सब कुछ पास होने के बाद विरोध ठीक नहीं स्वर्गीय शिव किशोर जी सनाढ्य के समय से ही इस पर बात चल रही है और दिन-ब दिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है जब पर्यटक का सीजन होता है तो पर्यटक तीन-तीन घंटे ट्रैफिक में फंसा रहता है और ऐसे में जाम के चलते कितने ही गंभीर मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे। परीक्षा में जाने वाले अभ्यर्थी भी जाम में फंसने के बाद कई बार परीक्षा से वंचित हो जाते हैं।
पदाधिकारीयो ने कहा कि जब निर्णय हो गया है तो उसको पूर्ण करना हम सब का दायित्व है विकास के लिए विरोध आम बात है परंतु अधिकांश लोगों के हितों का निर्णय अवश्य पूरा होना चाहिए।
इस अवसर पर श्री रवींद्र श्रीमाली ने कहा कि उनके होटल को लेकर कतिपय लोगों द्वारा दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह पहले भी एलिवेटेड रोड के पक्ष में थे आज भी एलिवेटेड रोड के पक्ष में हैं और आगे भी इसके पक्ष में खड़े रहेंगे उदयपुर की जनता पर्यटन को आने वाले लोगों और व्यापारियों के लिए यह एलिवेटेड रोड एक वरदान साबित होगी उन्होंने कहा कि जो भाग्य में होता है उसे अतिरिक्त कभी नहीं मिलता मुझे मेरे होटल से पहले मेरे शहर जिसने मुझे इतनी अधिकार दिए उसके लिए में सदैव तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड रोड को किस प्रकार लाभदायक बनाया जा सके तकनीकी दृष्टि से श्रेष्ठ कैसे हो इसकी पूरी जानकारी कर शीघ्र ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत महामंत्री डॉक्टर किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत अतुल चंडालिया, राजकुमार चित्तौड़ा वंदना मीणा हंसा माली विजय लक्ष्मी कुमावत जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी करण सिंह शक्तावत अमृत मेनारिया सपना कुर्डिया उषा डांगी भरत पुरबिया मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखें।
Related Stories
September 8, 2024