– अधिकारियों को 29 जुलाई को संशोधित बजट में इसे शामिल करने के दिए निर्देश
उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन की मांग पर मंगलवार को उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुडली में 400 केवी ग्रिड सर्विस स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति दे दी है और अधिकारियों से वे 29 जुलाई को संशोधित बजट में इसे शामिल करने के निर्देश दिए है।
जयपुर में मंगलवार को उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने संभाग के सभी विधायकों और विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और सभी विधायकों से चर्चा की। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुडली में 400 केवी ग्रिड सर्विस स्टेशन को लेकर चर्चा की। शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने उदयपुर संभाग के लिए गुडली में 400 केवी ग्रिड सर्विस स्टेशन स्वीकृत किया था और इसके लिए बजट भी दिया था पर कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में यह काम शुरू नहीं करवा पाई, जिससे यह काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिससे उदयपुरवासियों को पूरे वर्ष भर अघोषित कटौती का सामना करना पड़ा और उदयपुरवासी खासे परेशान हुए। शहर विधायक ताराचंद जैन की इस मांग पर उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के बाद उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 29 जुलाई को संशोधित बजट में इसे शामिल करने के निर्देश दिए। इस पर विधायक जैन ने उर्जा मंत्री नागर का आभार व्यक्त किया है।
Related Stories
September 8, 2024